Pics: जब जैकलीन की ड्रैस ने दिया बार-बार धोखा, कैमरे में हुई कैद शर्मसार मूमेंट

3:02 AM 0 Comments

मुंबई: हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड कई हसीनाएं अपनी ड्रैस की वजह से उप्स मूमेंट का शिकार हुई है। हाल ही में फिल्म 'ढिशूम' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, वरुण धवन, अक्षय खन्ना और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं। इस ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म की सारी स्टार कास्ट नज़र आई। इस दौरान जैकलीन का खास अंदाज नज़र आया। ब्लैक ड्रैस में स्टनिंग लुक में जैकलीन बेहद सैक्सी और हॉट दिख रही थी। जैकलीन ने इस ड्रैस के कारण सब का ध्यान अपनी तरफ खीचा। लेकिन इस ड्रैस की टॉप इतनी छोटी थी कि जैकलीन बार-बार ठीक करने में लगी रही। इस तरह वह कैमरे में कैद हो गई। फिल्म की कहानी इंडिया के मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर विराज की किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 'ढिशूम’ 29 जुलाई को भारत के हर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0 comments:

ये गलती न करते तो आज रवीना होती अक्षय की पत्नी!

2:57 AM 0 Comments

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते थे और दोनों के प्यार के किस्से हर तरफ थे। अक्षय और रवीना शादी करने ही वाले थे, कि एक रात ने सबकुछ बदल दिया। अक्षय कुमार और रवीना टंडन शुरुआती दिनों मे उभरते सितारें थे। दोनों की फिल्म 1994 में रिलीज हुई। शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। फिल्म रिलीज हुई तो 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने ने तो आग ही लगा दी। दोनों का पर्दे पर रोमांस दर्शकों को भी खूब पसंद आया। दोनों के प्यार के किस्से फिल्मी गलियारों में खूब चटकारे लेकर सुनाए जाने लगे। बात सिर्फ इतनी ही नहीं थी। ये दोनों भी हर वक्त जगह एक-दूसरे के साथ ही पहुंचते थे। 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान अक्षय और रेखा की करीबी की खबरें हर तरफ आई। रवीना टंडन जो अक्षय के प्यार में अपना कैरियर छोड़ने को तैयार बैठी थी। अक्षय और रेखा की करीबी की खबर से टूट गई। कहा जाता है कि 'खिलाडियों का खिलाड़ी' की रिलीज के बाद हुई एक पार्टी में देर रात रेखा और अक्षय का देर तक साथ रहना रवीना को अखर गया। अक्षय की यह हरकत इस रिश्ते की कब्रगाह साबित हुई। यह रात ही दोनों के प्यार की आखिरी रात बन गई, नहीं तो ये कहा जा सकता है कि शायद आज रवीना टंडन के पति अक्षय कुमार होते। यह कहानी यहां खत्म नही होती। बॉलीवुड की गलियों से कभी भी पूरा सच सामने नहीं आता, उसमें कुछ अटकलें तो कुछ अफवाहें होती हैं। प्रशंसकों को दोनों की शादी की खबर का इंतजार था, सामने आई अलगाव की खबर। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ी, बहुत सी। बॉलीवुड की गलियों से कभी भी पूरा सच सामने नहीं आता, उसमें कुछ अटकलें तो कुछ अफवाहें होती हैं। प्रशंसकों को दोनों की शादी की खबर का इंतजार था, सामने आई अलगाव की खबर। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, बहुत सी बातें कही गईं। इस रिश्ते की कई परतों को उघेड़ा खुद रवीना टंडन ने। उन्होंने अलगाव से उबरने के बाद अक्षय के बारे में कई खुलासे किए। रवीना ने यहां तक कि कहा कि अक्षय कई लड़कियों से सगाई कर चुके थे। फिल्मी कैरियर पर असर ना पड़े इसलिए बात को छुपाने के लिए कहते थे। अलगाव के बाद दोनों धीरे-धीरे अपने रास्ते पर चल पड़े। अक्षय कुमार ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी की। वहीं रवीना ने अनिल थडानी से शादी की। आज दोनों अपने-अपने परिवार के साथ खुश हैं।

0 comments: